केजीएफ चैप्टर 3 की अब है तैयारी.. विदेश पहुंचेगी कहानी
कन्नड़ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हो गयी है। फ़िल्म की बंपर ओपनिंग की खबरें आ रही है। केजीएफ चैप्टर 2 में यश के किरदार रॉकी का अंत दिखाया गया है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त वाला मामला यहां भी आ गया है। फ़िल्म अंत में केजीएफ चैप्टर 3 का हिंट दे जाती है। फ़िल्म के आखिर में एक संवाद में अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए का एक सदस्य रवीना टंडन के किरदार रमिका सेन को बताता है कि रॉकी सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि अमेरिका और इंडोनेशिया की सरकारों के लिए भी सरदर्द बना हुआ था। उसने अपने अपराध के साम्राज्य को वहां तक पहुंचा दिया था जिससे साफ है कि चैप्टर 3 में रॉकी की ज़िंदगी के उस चैप्टर को फ़िल्म में दिखाया जा सकता है। चैप्टर 2 में कहानी में कुछ सालों को सिर्फ अंकों के ज़रिए बढ़ाया गया था। उम्मीद है कि उन्ही सालों को चैप्टर 3 एक्सप्लोर करेगी।
केजीएफ चैप्टर 2 में यश के अलावा अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए हैं।