इस तरह से लॉकडाउन में राजामौली ने अपनी आर आरआर टीम को किया था मोटिवेट
टिकट खिड़की पर सफलता की नयी कहानी इन दिनों फ़िल्म आरआरआर लिख रही है। आरआरआर को बनने में काफी समय लग गया था ।फ़िल्म की शूटिंग और रिलीज कोविड की वजह से भी बहुत प्रभावित हुई थी। उस दौर को याद करते हुए इस फ़िल्म के अभिनेता एनटीआर जूनियर ने अपने इंटरव्यू में बताया था किराजामौली ऐसे निर्देशक हैं। जो इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि आप इस फ़िल्म से जुड़े रहे। अपने किरदार को लेकर आपमें उत्साह बना रहे है। वो लॉक डाउन में फ़ोन करते थे और किरदार और फ़िल्म से जोड़े रखने के लिए बातें करते थे। वे मोटिवेट करते कि मैंने आज एडिटिंग की। उस सीन में तुम्हारा एक्सप्रेशन जबरदस्त था। किरदार आप में बना रहे ये उनकी कोशिश पूरे पेंडेमिक में थी। लॉक डाउन से पहले 70 प्रतिशत फ़िल्म की शूटिंग हो गयी थी लेकिन 30 प्रतिशत के लिए भी उन्होंने हर दिन हमारा 100 प्रतिशत हौंसला बढ़ाया था। हमें कभी लगा ही नहीं कि फ़िल्म से हमारा कनेक्शन टूट गया है। हर दिन हम किसी ना किसी तरह फ़िल्म को महसूस करते ही थे।
इस फ़िल्म में एनटीआर जूनियर के साथ साथ रामचरण तेजा, अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है