डबिंग में पैसे नहीं इसलिए बाहुबली के बाद बनायी दूरी - शरद केलकर
अभिनेता शरद केलकर अपने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज़ के लिए भी बहुत सराहे जाते हैं। एस एस राजामौली की पैन इंडिया फ़िल्म बाहुबली में वे अभिनेता प्रभास की आवाज़ बनें थे। जिसके लिए उन्होंने जमकर वाहवाही बटोरी थी लेकिन उस फिल्म के बाद शरद और किसी खास किरदार की आवाज़ नहीं बन पाए।
इस बारे में वह कहते हैं कि डबिंग में पैसे बहुत कम मिलते हैं तो आदमी अपना समय क्यों दें। डबिंग भी एक्टिंग ही है। वहां आपको आवाज़ के साथ आपको एक्टिंग करनी पड़ती है लेकिन पैसे उतने नहीं मिलते हैं। बाहुबली मैंने की थी क्योंकि मैं राजामौली सर का फैन रहा हूं तो उनकी फिल्म से किसी भी तरह जुड़ना मेरा सपना था। मैंने उस फिल्म में डबिंग के लिए पैसे भी नहीं लिए थे ।मैंने उस प्रोसेस को बहुत एन्जॉय किया था।उसके बाद जो भी ऑफर्स आए वो मुझे पसंद नहीं आए ।पैसे भी बहुत कम थे।
मैंने साउथ की एक फ़िल्म की हाल ही में डबिंग की है लेकिन वो थिएटर में नहीं बल्कि सैटेलाइट में रिलीज होगी। काफी रोचक विषय पर फ़िल्म थी इसलिए मैंने कर ली।
अभिनेता के तौर पर शरद जल्द ही नीरज पांडे के प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्म ऑपेरशन रोमियो में नज़र आएंगे।
फ़िल्म में उनका किरदार ग्रे है। फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही यह फ़िल्म सुर्खियों में है। फ़िल्म में उनके साथ भूमिका चावला दिखेंगी।