अपनी इस आदत की वजह से क्रिकेटर बनते बनते रह गए थे सलमान खान
अभिनेता सलमान खान रुपहले पर्दे पर और ऑफ स्क्रीन कई बार अपनी क्रिकेटिंग स्किल को जाहिर कर चुके हैं लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि सलमान खान ने एक्टिंग से पहले क्रिकेट में हाथ आजमाया था ।वो क्रिकेटर बनने वाले थे। दरअसल, सलमान खान के लेखक पिता सलीम खान क्रिकेट के बहुत शौकीन रहे हैं। वे क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने बॉलीवुड में पहुंचा दिया।
अपनी इस अधूरी ख्वाइश को ये लेखक अपने बेटे सलमान खान के ज़रिए पूरा करना चाहते थे क्योंकि दोनों बेटों के मुकाबले सलमान क्रिकेट में अच्छे थे ।
सलीम साहब को लगता था कि सलमान क्रिकेटर बन सकता है अगर उसे सही मार्गदर्शन मिले। यही वजह थी कि सलीम ने सलमान खान के कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को चुना था। सलीम दुर्रानी ने सलमान खान के क्रिकेट स्किल को देखते हुए कहा था कि सलमान का क्रिकेट में फ्यूचर ब्राइट है लेकिन सलमान खान की एक बुरी आदत ने सलमान खान का कैरियर क्रिकेट में नहीं बनने दिया।
प्रसिद्ध जर्नलिस्ट और सलमान के परिवार के करीब रहे अली पीटर जॉन ने अपनी बातचीत में बताया कि जैसा कि सभी को पता है कि सलमान को सुबह उठना पसंद नहीं है और सलीम दुर्रानी की कोचिंग सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो जाती थी और सलमान के लिए उतनी सुबह पहुँचना मुश्किल हो जाता था।
सिर्फ यही नहीं कोचिंग के बाद वे फिर सो जाते थे जिस वजह से वो अपने स्कूल में भी तय समय से आधे घंटे देर से पहुँचने लगा था। स्कूल से भी शिकायत आने लगी थी।
इधर सलीम दुर्रानी को भी सलमान की लेट लतीफी पसंद नहीं आ रही थी। उनका कहना था कि स्पोर्ट्स मतलब अनुसाशन होता है। कुछ महीने की प्रैक्टिस के बाद सलमान की क्रिकेट कोचिंग छूट गयी और सलमान खान क्रिकेटर बनते बनते रह गए।