इस वजह से बॉलीवुड में कम काम करती हैं निमरत कौर
2013 में फ़िल्म लंचबॉक्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निमरत कौर अपने दस वर्ष के कैरियर में बॉलीवुड में गिनी चुनी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में नज़र आयी हैं।
इस पर निमरत कहती हैं कि मैं हिंदी प्रोजेक्ट्स के साथ साथ वेस्ट के भी प्रोजेक्ट करती रहती हूं। होमलैंड कर चुकी हूं। जल्द ही फाउंडेशन सीजन 2 की शूटिंग के लिए प्राग जा रही हूं। दरअसल मैं वेस्ट में भी काम करती हूं तो वहां के काम में छह आठ महीने चले जाते हैं।
वापस मुम्बई आओ तो लोग सोचते हैं कि आप एले में रहती हैं। उन्हें समझाना पड़ता है कि भइया मैं एले में नहीं रहती हूं। मैं वहां बस शूट करती हूं। मुझे मुम्बई से बहुत प्यार है। कहीं दूसरी जगह मुझे रहना नहीं है। वापस आकर फिर से यहां लोगों से जुड़ती हूं और प्रोजेक्ट करती हूं। एले जब जाती हूं तो वहां भी लोग यही कहते हैं कि आप यहां क्यों नहीं ज़्यादा काम करते हैं तो बात ये है कि मैं दोनों इंडस्ट्री में सक्रिय हूं इसलिए दोनों में चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में दिखती हूं। मैं आगे भी ऐसे ही काम करना चाहती हूं।
अभिनेत्री निमरत जल्द ही फ़िल्म दसवीं में नज़र आएंगी। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा में रिलीज होगी। निमरत ने हाल ही में एक हिंदी वेब सीरीज को भी साइन किया है। वे फाउंडेशन सीजन 2 के बाद इस सीरीज की शूटिंग करेंगी।