रिजेक्शन के बाद भी इंडस्ट्री कभी छोड़ने का नहीं सोचा- मृणाल ठाकुर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म जर्सी आगामी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फ़िल्म ज़िन्दगी में सेकेंड चांस मिलने की अहमियत को दर्शाती है। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी इस संदेश को खास बताते हुए खुद से जुड़ा हुआ भी पाती हैं। वे बताती हैं कि मुझे भी मेरी ज़िन्दगी में दूसरा मौक़ा मिला है। छोटे पर्दे पर मैं बड़ा नाम नहीं बना पायी थी लेकिन बड़े पर्दे पर मैंने अपना एक मुकाम बनाया है फिलहाल वह छोटा है लेकिन मैंने इसे बनाया है। सभी को लगता है कि यह सब बहुत आसानी और जल्दी से हो गया तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैं जब १३ साल की थी तब मैंने तय किया कि मुझे अभिनेत्री बनना है। १७ साल की उम्र से मैंने शुरुआत की थी और मुझे अभी जब मैं २९ साल की हूँ तो सफलता मिल रही है। पहचान मिल रही है। इसके पीछे मेरे १२ सालों की मेहनत है। जिसमें मैंने बहुत संघर्ष किया। बहुत रिजेक्शन झेला लेकिन मैं खुद को दाद देना चाहूंगी कि मैंने कभी इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला नहीं किया। संघर्ष जारी रखा। संघर्ष अगर नहीं करती तो मैं अपनी नज़रों में गिर जाती थी। मैंने खुद को साबित किया कि मैं कर सकती हूं।
फ़िल्म जर्सी साउथ की सुपरहिट फ़िल्म जर्सी की हिंदी रिमेक है।इस फ़िल्म में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।