तो फिर कलंक जैसी फ़िल्म नहीं करता ..जानिए ऐसा क्यों कहा कुणाल खेमू ने
अभिनेता कुणाल खेमू ओटीटी प्लेटफार्म में अपनी वेब सीरीज अभय को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी यह वेब सीरीज अपने तीसरे सीजन का सफर तय कर चुकी है। आमतौर पर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले कुणाल को इस सीरीज में उनकी इमेज से बिल्कुल अलग तरह का किरदार करने का मौका दिया है।
जिसकी जर्नी वे खास बताते हैं। इस सीरीज को अब तक काफी लोकप्रियता मिली है। ऐसे में कुणाल की प्राथमिकता क्या अब टाइटल रोल या सोलो हीरो प्रोजेक्ट्स करने की होगी।
इस पर वह अपने अंदाज़ में जवाब देते हैं कि कहानियां किरदारों की होती है । कभी वो एक की हो सकती है। कभी दो भाइयों की। कभी पांच दोस्तों की। गोलमाल पांचों भाइयों की कहानी है । पूरी फिल्म में आपको वो पांच भाई दिखायी भी देंगे। मैं सोलो प्रोजेक्ट्स, टाइटल रोल देखकर प्रोजेक्ट्स चुनता तो कलंक जैसी फ़िल्म नहीं करता। उस फिल्म में बहुत बड़ी कास्ट थी ।मेरा किरदार मुझे अलग लगा था इसलिए मैंने उस फ़िल्म को हां कहा था। मुझे किरदारों से लगाव है। किरदारों का कहानी में क्या योगदान है ये देखता हूं।
गौरतलब है कि अभय 3 के बाद कुणाल खेमू एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे लेकिन फिलहाल वे उस पर बात नहीं कर पाएंगे।
प्रोडक्शन हाउस से वह कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हैं लेकिन उसकी जल्द ही घोषणा होने वाली है। वह यह कहना भी नहीं भूलते हैं।