किसी ने सही कहा है की म्यूजिक का जादू सबसे तेज़ और ज़बरदस्त है| हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड मंच हमेशा इंडिपेंडेंट कंटेंट बनाने और प्रमोट करने को प्राथमिकता देता है| इसी के चलते आज की 05 नवंबर की शाम हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड का मुंबई मंच साक्षी बना एक बहुत ही बेतरीन फिल्म “लाइफ इज़ गुड” के ट्रेलर और म्यूजिक लांच का. अनंत महादेवन निर्देशित एवं जैकी श्रॉफ अभिनीत ये फिल्म नजदीकी सिनेमा घरों में 9 दिसम्बर 2022 से प्रदर्शित होने जा रही है|
सु-प्रसिद्ध सिंगर आशा भोसले, श्रेया घोषाल और शान की आवज़ ने फिल्म के गीतों में अपना जादू बिखेरा. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अभिषेक रे ने फिल्म के विषय से सम्बंधित मेलोडी गीतों को बहुत खूबसूरती से पिरोया और एक गीत को अपनी आवाज़ भी दी| एवं फिल्म के गीत लिखे निवेदिता जोशी ने|
फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये फिल्म हर आम-आदमी के जीवन से जुडी घटनाओं जैसी है| फिल्म के प्रमुख किरदार जैकी श्रॉफ “रामेश्वर” के किरदार में एक साधारण आम आदमी हैं, जिसके जीवन में कुछ ऐसी घटनाये हुई की वो आज बिलकुल अकेला है और उसने जीवन जीने की आशा पूरी तरह छोड़ दी है. जब वो बिलकुल हतोत्साहित हो जाता है तभी उसे अपने जीवन में आशा की एक नै किरण नज़र आती है एक 6 साल की प्यारी बच्ची “मिष्टी” के रूप में| “पलकों के पालने”, “बैरी बदरा”, “सपना पला”, “रुत भींगे तन” और थीम सोंग “लाइफ इज़ गुड” जैसे मेलोडी गीतों से फिल्म सहज ही इंसान की भावनाओं से जुड़ जाती है और दर्शकों को बांधे रखेगी.
इस तरह निर्देशक अनंत महादेवन और म्यूजिक निर्देशक अभिषेक रे की केमिस्ट्री से दर्शक लम्बे अरसे बाद एक बेहतरीन म्यूजिकल एंटरटेनमेंट की फिल्म एक्सपीरियंस आनंद लेंगे.
म्यूजिक लांच के दौरान अभिनेता जैकी श्रॉफ का कमेंट- लाइफ इज़ गुड फिल्म की टीम के साथ म्यूजिक लांच इवेंट एक यादगार अनुभव है. म्यूजिक हिंदी फिल्मों की आत्मा है और इस मूवी में बेहतरीन गानों व म्यूजिक के साथ मनोरंजन भी है. फिल्म के कहे-अनकहे भाव फिल्म के गीत और संगीत के माध्यम से हमेशा बताया जाता है| मैं तहे दिल से हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड का शुक्रिया अदा करता हूँ, जिसने इस बेहतरीन मंच और शाम को म्यूजिकल यादों से सजाया. मैं उम्मीद करता हूँ कि हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड मंच यूं ही बेहतरीन इवेंट भविष्य में करती रहे.
सौमिनी श्रीधरा पॉ, सीनियर वीके प्रेसिडेंट, हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड, ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड लगातार म्यूजिक बेहतरीन बनाने और सवारने की स्वतंत्रता देने में यकीन रखता है, ताकि म्यूजिक अपने ओरिजिनल फॉर्म में निखर कर सामने आ सके| फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को फिल्म की कहानी से जोड़ते हुए एक ऐसे एक्सपीरियंस से रू-बा-रू करवाता है जो उसके दिल और दिमाग पर सिनेमा और संगीत की अलग छाप छोड़ते हुए फिल्म को सफलता दिलाने में अहम् भूमिका निभाता है. आज की शाम लाइफ इज़ ओके मूवी की ट्रेलर और म्यूजिक लांच से जगमगा उठी. भविष में और बड़ी चीज़े हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड मंच से दर्शकों को मिलती रहेगी.
इस तरह ये शाम और हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड का मंच लाइफ इज़ गुड फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लांच से शमा बंधे रहा. जिसमें फिल्म का कास्ट एंड क्रू, टीम हंगामा आर्टिस्ट्स अलाउड और मीडिया पर्सन्स के सवाल-जवाबों से यादगार बन गया.