अब आप सोच रहे होंगे कि अक्षय कुमार की फिल्म जानवर तो खास हिट रही नहीं, लेकिन फिर यह उनके करियर की टर्निंग पॉइंट कैसे साबित हुई?,
तो हम आपको बता दें कि इसकी वजह यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म जब रिलीज हुई थी, उस वक़्त उनके पिताजी काफी बीमार चल रहे थे और खुद अक्षय इस बात को लेकर परेशान चल रहे थेI.
आखिर वह आगे अपने करियर को शेप कैसे दें, क्योंकि उनकी फिल्में कामयाब नहीं हो रही थीं, ऐसे में इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, अक्षय ने जीवन में कई सारे निर्णय लिए और खुद में काफी बदलाव भी कर लिए थे, यही वजह है कि वह अपने करियर में जानवर को काफी अहम् मानते हैंI.
साथ ही उनका मानना है कि जब कोई प्रोड्यूसर उन पर पैसे लगाने को तैयार नहीं थे, उस वक़्त प्रियदर्शन जैसे निर्देशक ने उन पर भरोसा किया और उन्हें भूल भुलैया, भागमभाग और भूल भूलिया जैसी फिल्में देनी शुरू की और वे फिल्में हिट होनी शुरू हुईं और लगातार उन्हें फिल्में मिलने लगीं, इसलिए वह अपने करियर में प्रियदर्शन को भी काफी मानते हैं।
अक्षय का साफ़ कहना है कि यहाँ हर शुक्रवार लोगों की तकदीर बदल जाती है, इसलिए वह स्टारडम को सीरियस नहीं लेते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है बच्चन पांडे और अब वह सेल्फी की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।