जब असल कैदियों के साथ रहना पड़ा अभिषेक बच्चन को..
इससे पहले कि आप सोचने लगे कि अभिषेक बच्चन को जेल की सजा कब हुई थी तो बात यहां रियल नहीं बल्कि रील लाइफ की हो रही है । जी हां अभिषेक बच्चन की आगामी रिलीज को तैयार फ़िल्म दसवीं, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा में रिलीज होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग आगरा के सेंट्रल जेल में हुई है। वो भी रियल कैदियों के साथ। अभिषेक ने खुद इस बात की जानकारी दी कि हम जिस बैरक में शूटिंग करते थे वहां के कैदियों के साथ तो उठना बैठना होता ही था। उनके साथ खाना भी खाते थे। सब दोषी करार दिए जा चुके हैं अंडर ट्रायल वाला मामला नहीं था इसलिए शुरुआत में सुरक्षा को लेकर मैं थोड़ा डरा हुआ भी था।
लेकिन मेरी राय बहुत जल्द बदल गयी क्यूंकि वे बहुत ही अच्छे थे। बहुत अनुसाशित थे। पुलिस ने बहुत अच्छे से सब कुछ मैनेज किया। शूटिंग के दौरान अगर वे फ्रेम में आते तो उन्हें बोला जाता कि थोड़ा हट जाइए वो तुरंत हट जाते थे। उन्होंने शूटिंग को बहुत यादगार बना दिया था।
गौरतलब है कि हाल ही में ऐसी खबर भी आयी थी कि अभिषेक बच्चन ने जेल के कैदियों को इस फ़िल्म का प्रीमियर दिखाया और 350 किताबें भेंट भी की ।जो दुनिया भर के महान शख्सियतों की ज़िंदगी पर थी। जिसमें महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे नाम शामिल थे।